R. N. Institute Of Advanced Studies, Banda.
आर. एन. इन्स्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज, बांदा.
(Recognized by N.C.T.E. & Affiliated to Bundelkhand University, Jhansi, U.P.)
राजेश कुमार दुबे
प्रबन्धक/सचिव
R.N.Institute Of Advanced Studies
प्रस्तावना - महर्षि बामदेव की तपोस्थली व बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक धरोहर को समेटे बांदा जनपद उच्च व व्यावसायिक शिक्षा में पिछड़ा रहा है। यहां शैक्षिक संसाधनों की कमी युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेलती जा रही है। जनपद के पिछड़ापन को देखते हुए ‘मातो श्री सेवा समिति’ के द्वारा शहर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर खुटला मोहल्ले के नजदीक गंछा रोड में प्रबन्धक श्री राजेश कुमार दुबे द्वारा आर.एन. इन्स्टीट्यूट ऑफ़ एडवान्स्ड स्टडीज (बी.एड. कालेज) की स्थापना की गई। यह महाविद्यालय एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी से सम्बद्ध है।
‘ज्ञानं मनुजस्य तृतीय नेत्रम्’ की संकल्पना को साकार करते हुए महाविद्यालय का मूल उद्देश्य शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक उन्नयन करते हुए कुशल एवं संस्कारित शिक्षकों का निर्माण करना है। वर्तमान समय में योग्य व अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा उच्च व मूल्यपरक शिक्षा देकर संस्कारित शिक्षकों का निर्माण किया जा रहा है। महाविद्यालय का मोहक व प्राकृतिक वातावरण जनमानस को आकर्षित करता है।